गाजीपुर, मई 4 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक परिसर में गर्मी में ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगे वाटर कूलर से इन दिनों ठंडा पानी की जगह गर्म पानी आ रहा है। कारण की पिछले गर्मी के बाद अब तक वाटर कूलर की सफाई और मरम्मत नहीं हुई। चिलचिलाती धूम और भीषण गर्मी से परेशान लोग ठंडा पेजयल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। पूर्व ग्राम प्रधान शाहपुर फूली विजय यादव, प्रदीप यादव, पप्पू यादव आदि लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण वाटर कूलर की मरम्मत नहीं हो सकी है। लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल विकास खंड परिसर में लगे वाटर कुलर को ठीक नहीं कराया गया। इस संबंध में विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना ने बताया कि परिसर में लगे वाटर कूलर की मरम्मत कराया गया था। दोबारा मरम्मत करा दिया जाएगा...