गौरीगंज, मई 1 -- अमेठी। कलेक्ट्रेट आने वाले आंगतुकों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर द्वारा सीएसआर के अंतर्गत वाटर कूलर व आरओ स्थापित कराया गया है। जिसका गुरुवार को डीएम संजय चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि वाटर कूलर तथा आरओ के लगने से कलेक्ट्रेट आने वाले आंगतुकों को शुद्ध व शीतल पेयजल मिलेगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर के सीएसआर हेड मनोज झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...