फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- मोहम्मदाबाद । भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है l ऐसे में पीने के पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है l कस्बे में पीने के पानी हेतु उचित व्यवस्था न होने के कारण राहगीर तथा दुकानदार खरीद कर पानी पीने को मजबूर है l कस्बे में पूर्व में 10 वाटर कूलर लगे थे, जो की ठीक रख रखाव न होने के कारण लगभग सभी वाटर कूलर बंद पड़े हुए है l जिनको भी हाईवे निर्माण के दौरान उखाड़ कर फेंक दिया गया l मुख्य चौराहे पर लगा वाटर कूलर भी उखाड़ कर कबाड़ में फेंक दिया गया l गल्ला मंडी, संकिसा रोड तथा अन्य वाटर कूलर भी खराब पड़े हैं l रोहिला चौराहे पर लगा एकमात्र वाटर कूलर ही पानी देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है l रोहिला चौराहे से लेकर तकीपुर तक लगभग 2 किलोमीटर में कोई भी हैंडपंप या वाटर कूलर नहीं है l मुख्य बाजार, संकिसा रोड ,मुख्य चौ...