उरई, दिसम्बर 31 -- जालौन। मोहल्ले में लोगों को पेयजल की सुविधा के लिए लगवाए गए वाटर कूलर की लाइन में मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने अपनी लाइन डाल ली है। ऐसे में लोगों को वाटर कूलर से पानी नहीं मिल रहा है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी गुल्लू, वसुदेव आदि ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगरपालिका द्वारा आमजन की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगवाया गया है। इससे मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए साफ व स्वच्छ पानी लेते हैं। लेकिन इस वाटर कूलर में पानी की आपूर्ति के लिए जो लाइन आई है। उसमें मोहंल्ले के ही एक व्यक्ति ने अवैध रूप से टी टाइप की टोंटी लगाकर अपने घर के लिए लाइन डाल ली है। इस लाइन से वह अपने घर का पानी भरते हैं। मोहल्ले के लोग जब वाटर कूल...