गाजीपुर, जून 2 -- गाजीपुर (जमानियां)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां में वाटर कूलर टंकी की स्थिति बहुत खराब है। टंकी के ढक्कन क्षतिग्रस्त होने से बंदर उसमें कूदकर नहाते हैं और मरीजों को वही पानी पीना पड़ता है। इससे लार्वा पनपने और दूषित पानी पीने से मरीजों की सेहत खराब होने का खतरा है। भाजपा के नारायण दास चौरसिया, व्यापार मंडल के जिला युवा उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, राजू रतन सिंह यादव, संतोष कुमार गुप्ता, उद्भव कुमार पांडेय, बेलाल मंसूरी, जमाल मंसूरी, माहिर कमाल अंसारी सहित आदि लोगों ने बताया कि टंकी पर तो ढक्कन ही नहीं होने के कारण हैं। कई महीनों से खुली टंकी में बंदर, कबूतर और छिपकली के गिरने का खतरा बना हुआ है। पानी टंकी की साफ-सफाई साल बीत गए है। इसी कारण उनके तले में काफी गंदगी जमा हो गई है। लोगों ने बताया कि हालांकि पानी टंकी पर ब...