नैनीताल, अप्रैल 30 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र के लोगों ने पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल से वाटर कूलर की सफाई की गुहार लगाई है। बीते साल पालिका ने बाजार और आसपास के क्षेत्रों में 20 से 25 वाटर कूलर लगाए थे। लेकिन अनदेखी के चलते ये बदहाल पड़े हैं। वाटर कूलर के आसपास गंदगी और कीचड़ है। कहा कि वाटर कूलर का गंदा पानी पीने से बच्चों व राहगीरों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। पालिकाध्यक्ष ने इस समस्या के समाधान का आश्वास दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...