आगरा, जून 22 -- यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे पर फ्रीमेसनरी ने रविवार को वाकाथन के जरिए नैतिकता और भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कोई भी नास्तिक मेसन नहीं बन सकता। मेसनरी में सभी धर्मों का सम्मान है। इसीलिए उनके अल्टार पर गीता, कुरान, बाइबिल, गुरुग्रंथ साहिब, जेंड अस्वेता जैसी पुस्तकें हैं। अच्छे लोगों को और अच्छा बनाकर दुनिया को सुंदर बनाना मेसन का नारा है। वाकाथन का शुभारंभ उपभोक्ता मंच के जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने फ्लैग ऑफ कर किया। संस्था अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. एमएस सिंह, नरेश सूद, एमएन गुप्ता, एसबी अग्रवाल, रविंद्र शाह, मनोज जैन, रचना अग्रवाल, विशाल सैनी, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, सुरेंद्र गुप्ता, विशाल खंडेलवाल, राहुल शर्मा, वीपी लाल, सौरभ अग्रवाल, अं...