आगरा, जनवरी 3 -- थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में जियो वाई-फाई कनेक्शन लगवाने के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने एक व्यक्ति से करीब 39 हजार 500 रुपये की रकम धोखाधड़ी से निकाल ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भगवती विहार, बोदला निवासी रामवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को उन्होंने जियो वाई-फाई कनेक्शन के लिए ऑनलाइन एक नंबर पर कॉल किया था। कॉल रिसीव न होने पर उसी नंबर से उन्हें वापस फोन आया और व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया गया। ठगों ने तकनीकी प्रक्रिया का हवाला देते हुए पहले पांच रुपये डालने को कहा, इसके बाद ओटीपी मांगा। ओटीपी देने के कुछ ही देर बाद उनके भारतीय स्टेट बैंक खाते से 39 हजार रुपये कट गए। विरोध करने पर ठगों ने रकम वापस आने का झांसा दिया, लेकिन इसके बाद खाते से 500 र...