रामगढ़, जून 3 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सेंट्रल सौंदा मैदान में आयोजित वाईसीसी प्रीमियर लीग में मंगलवार को वाईसीसी स्टार और किंग के बीच पहला मैच खेला गया। इसमें वाईसीसी स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए वाईसीसी किंग 16 ओवर में 116 रन ही बना पाई। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सुमित कुमार को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच वॉयस सिटी सुपर जॉयंट्स और वाईसीसी चैलेंजर के बीच खेला गया। सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। वहीं चैलेंजर टीम मात्र 55 रन ही बना पाई। इस खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए धर्म कुमार को मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...