सीवान, जनवरी 26 -- हसनपुरा। प्रखंड के धनवती क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे वाईसीसी टड़िला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज खेला जायेगा। फाइनल मैच संतोष इलेवन दुबई बनाम सासाराव के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी टूर्नामेंट के मुख्य संचालक मनोज यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि फाइनल के विजेता टीम को 21 हजार, उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए के साथ ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि शामिल होकर विजेता, उपविजेता टीमों को ट्रॉफी से नवाजेंगे। मौके पर टूर्नामेंट के कॉमेंटेटर उपेन्द्र पांडेय के अलावा सहयोगियों में वीरेंद्र यादव, जलाल अहमद, सतीश यादव, संदीप यादव, सल्लू खान, शेख अरमान, सोनू गुप्ता, शबाब, नवीन कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...