लखीमपुरखीरी, जून 20 -- 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं योग सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को युवराज दत्त महाविद्यालय में योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित इस सत्र में डा. अमित सिंह ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने महिलाओं से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वयं को स्वस्थ रखें और परिवार को भी योग के लिए प्रेरित करें। इसी के साथ पौधरोपण जन अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में 'एक पेड़-मां के नाम थीम पर पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल, चीफ प्रॉक्टर प्रो. सुभाष चंद्र, प्रो. संजय कुमार, प्रो. ज्योति पंत एवं डॉ. अमित सिंह ने सीताअशोक, आंवला, नीम, करौंदा, जामुन व गुलमोहर के पौधे रोपित किए।

हिंदी हिन्दुस्ता...