लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- सोमवार को युवराजदत्त महाविद्यालय में बीए, बीएससी के अलावा एमए के दो विषयों का प्रश्नपत्र संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया गया। इस दौरान बीएससी में गणित और जीवविज्ञान का प्रश्नपत्र संपन्न हुआ। वहीं एमए में दर्शनशास्त्र और अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। कॉलेज के प्राचार्य हेमंत पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीए में समाजशास्त्र, बीएससी में गणित, जीवविज्ञान के अलावा एमए में दर्शनशास्त्र और अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र आया। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से लेकर 12 बजे तक संपन्न हुई। इस दौरान परीक्षा के लिए 483 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से 472 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। साथ ही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक चली। परीक्षा के दौ...