लखीमपुरखीरी, जुलाई 31 -- लखीमपुर। गुरुवार को युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्थापक राजा युवराज दत्त सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हेमंत पाल ने राजा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण से किया। इस अवसर पर पौधरोपण भी हुआ। गुरुवार को युवराज दत्त महाविद्यालय में राजा युवराज दत्त सिंह की जयंती पर संगोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगोष्ठी में राजा साहब के जीवन और उनके द्वारा किये गए अद्वितीय कार्यों पर चर्चा की गई। संगोष्ठी में चीफ प्रॉक्टर सुभाष चंद्रा, डॉ. नीलम त्रिवेदी ने उनके चिकित्सा सेवा, जनसेवा, शिक्षा व धर्मार्थ कार्यों का उल्लेख किया। प्राचार्य प्रो. हेमंत पाल ने अपने संबोधन में राजा साहब के देश-विदेश में फैले कीर्ति का विशेष उल्लेख किया...