नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- यहां की एक अदालत ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद पी. वी. मिधुन रेड्डी को सोमवार को जमानत दे दी। आंध्र प्रदेश की पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार के शासन काल हुए 3200 करोड़ के शराब घोटाले में राजमपेट से लोकसभा सदस्य रेड्डी आरोपी हैं। मिधुन रेड्डी का अदालत में पक्ष रखने वाले अधिवक्ता नागार्जुन रेड्डी ने बताया कि भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत ने मिधुन रेड्डी को दो लाख रुपये के मुचलके और दो जमानदार पेश करने का निर्देश देते हुए जमानत दे दी। अदालत की पूर्व सूचना के बिना उन्हें देश नहीं छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि अदालत ने मिधुन रेड्डी को प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने और मीडिया में कथित शराब घोटाले के संबंध में कोई भी सार्वजनिक बयान देने से बचने का नि...