हजारीबाग, जून 30 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। जिला के पुराने फुटबॉल खिलाड़ी में पुराने सदस्यों की ओर से आयोजित ए डिविजन फुटबॉल लीग मैच जो कर्जन मैदान में चल रहा है। आज के लिए मैच में तिरंगा क्लब छावनी इचाक ने वाईएमसी क्लब जिनगा को 4-0 से हराया तिरंगा की और से सागर कुमार ने सभी चार गोल किया। हैट्रिक बनाया आज के मैच के मुख्य रेफरी राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी उमेश कुमार कृष्ण हेंब्रम और महादेव टुडू थे। जबकि संघ की ओर से नजरुल हसन, अशोक कुमार, मोहम्मद सज्जाद, सुरेंद्र शुक्ला, लाल किशोर प्रसाद ,अनवर हुसैन, मनोज राम, प्रमोद राम मौजूद थे। यह जानकारी भैया मुरारी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...