आरा, दिसम्बर 29 -- आरा, निज प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ की ओर से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में आयोजित भोजपुर जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच के दूसरे दिन का मैच न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब बनाम वाईएमसीसी के बीच खेला गया। एकतरफा मुकाबले में वाईएमसीसी ने 178 रनों से जीत दर्ज की। उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वाईएमसीसी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वाई एमसीसी ने निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 98 रनों पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच राजा को चुना गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कौशिक दुलारपुर की ओर से दिया गया। अंपायर कुंदन राज सिंह और राजीव कु...