मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में सीबीएसई की तर्ज पर हाईफाई बनाने पर सरकार काम कर रही है। मुजफ्फरनगर में जल्द ही 126 विद्यालयों में नई स्मार्ट कक्षाएं संचालित होगी, हालांकि इन नए स्कूलों में स्मार्ट कक्षाओं को रफ्तार देने के लिए वाइफाई कनेक्शन भी लगाए जांएगे। इसके अलावा पहले से 159 विद्यालयों की स्मार्ट कक्षाओं को भी वाइफाई से जोड़ा जाएगा, जिससे सभी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं से पढ़ाई कर विद्यार्थियों तकनीकियों से परिचित रहेंगे। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश की 74 फीसदी परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू हो जाएंगी। वर्तमान में प्रदेश के अनुपातिक रूप से मात्र 46.79 प्रतिशत परिषदीय स्कूलों में ही स्मार्ट क्लास की सुविधा है। इसमें मुजफ्फरनगर जिला भी इस सुविधा से बाहर नहीं है। 951 परिषदीय , उच्च प्...