मेरठ, मई 31 -- फलावदा के महलका गांव में जुआ खिलाने को लेकर 18 मई को हुए बवाल और फायरिंग की वारदात के बाद से फरार असलम प्रधान को स्वॉट टीम ने दबोच लिया है। आरोपी असलम प्रधान की धरपकड़ के लिए दो टीमों को पीछे लगाया गया था। इतना ही नहीं, आरोपी असलम लगातार अवैध गतिविधियों में लगा था और दौराला में एक भाजपा नेता के साथ मिलकर जुआघर चलाने के मामले में भी आरोपी है। महलका गांव में 18 मई को जुआ खेलने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष और फायरिंग हुई थी। करीब 15-20 राउंड गोलीबारी की गई, जिसके चलते आठ लोग घायल हो गए थे। इसी मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस की ओर से असलम प्रधान समेत 14 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं, दोनों पक्ष की तहरीर पर एक मुकदमा बिलाल की तहरीर पर और दूसरा मुकदमा शोएब की तहरीर पर ...