चंदौली, सितम्बर 21 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर पुलिस ने महादेवपुर रिंग रोड अंडर पास के समीप से शुक्रवार की देर शाम को वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगेस्टर के आरोपी को गिरफ्तार किया। ततपश्चात पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय मय एसआई अमित सिंह, अनिल यादव, आरक्षी दीपक द्विवेदी, प्रवेश सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर महादेवपुर रिंग रोड के पास पुलिस टीम ने छापेमारी की। इसमें गैंगेस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामी टड़िया निवासी शिवकुमार उर्फ शिवा उर्फ छल्ला यादव को देशी तमंचा, एक कारतूस, बिना नम्बर की तीन बाइक के साथ पुलिस गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए वांछित पर जौनपुर क...