प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 11 -- लालगंज। पूरे ओझा सोहागपुर निवासी हरिपाल ओझा को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी आर्म्स एक्ट के मुकदमे में वांछित था। इसी दौरान पुलिस ने अगई रामघाट निवासी शेर बहादुर को घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेर बहादुर के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज था। दोनों आरोपी मुकदमे में फरार थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...