प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 29 -- लालगंज के भटनी निवासी विक्रम सिंह पुत्र बृजभान सिंह को पुलिस ने मंगलवार को सुबह घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज था। आरोपित मुकदमें में कोर्ट से वांछित चल रहा था। आरोपित को जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपित अगई निवासी शिवनाथ को पुलिस ने मंगलवार को सुबह उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ मारपीट व धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज था। आरोपित मुकदमें में वांछित चल रहा था। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...