गाजीपुर, जून 7 -- जंगीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिव प्रकाश पाठक ने उसर गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। पूछताछ करने पर पता चला कि वह लल्लू सिंह उर्फ विमलेश सिंह पुत्र स्व. राजेंद्र सिंह निवासी मनिहारी थाना शादियाबाद है। उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज है और पुलिस को तलाश है। उसके पास से पुलिस ने चार चक्का रिंग व टायर बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...