लखनऊ, जुलाई 10 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर के वांछित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार राणा ने बताया कि काकोरी थाना क्षेत्र के मुजफ्फर खेड़ा निवासी नवीन राजपूत शातिर अपराधी है। वह गैंग बनाकर आर्थिक, भौतिक लाभ के के लिए घटनाएं अंजाम देता रहता है। उद्देश्य से अपराधों में संलिप्त रहते हैं। इसके गैंग में कई अपराधी शामिल हैं। उनका कहना है कि आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...