गंगापार, दिसम्बर 15 -- विभिन्न धाराओं में वांछित रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिखापढ़ी कर न्यायालय भेज दिया। इस कार्रवाई से वैश की डुहिया गांव में हड़कम्प की स्थिति रही। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि वैश की डुहिया गांव का गुड्डू सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहा था, पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चौकी प्रभारी जेवनिया ने गुड्डू सिंह को उसके घर से पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...