रुडकी, नवम्बर 8 -- गोकशी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार रात उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि शमशाद पुत्र अशरफ, निवासी ग्राम पाडली गेंदा गोकशी और पशु तस्करी के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का चालान करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...