श्रावस्ती, अक्टूबर 8 -- श्रावस्ती। शादी का झांसा देकर किशोरी को भगा कर ले जाने वाले आरोपी को भिनगा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को भिनगा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि श्रवण बारी पुत्र लालजी शादी का झांसा देकर उसकी 16 वर्षीय पुत्री को भगा ले गया है। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म किया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी श्रवण निवासी सतीचौरा के विरुद्ध पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। बुधवार को पुलिस ने नौशहरा मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...