रामपुर, जुलाई 9 -- गांव सिकन्द्राबाद घर में घुसकर राड और डंडों से पीटकर घायल करने और पाटल से जान लेवा हमला कर घायल करने के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव सिकन्द्राबाद निवासी जमशेद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि आरोपी इकरार, तौफीक, नफीस, अनीस, अकरम सहित पांचों लोग गलियां देते जा रहे थे। इरशाद ने गालियां देने से मना किया तो पांचों लोगों ने राड, लाठी, डंडों, पाटल से घर में घुसकर इरशाद, अरशद, भोला उर्फ शमशाद पर जान लेवा हमला कर दिया। पुलिस को तहरीर मिलने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मंगलवार को बांछित आरोपी इकरार को गांव सिकन्द्राबाद से पहले टयूबबेल के पास से गिरफ्तार किया आरोपी की निशानदेही पर एक लोहे की धारदार पाटल, आला इरादतन कत्ल को बरामद किया है। इसके बाद चालान कर दिया है।

हिंदी ...