गौरीगंज, नवम्बर 21 -- मुसाफिरखाना। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार को धमकी देकर जबरन वसूली के मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर एसआई राजेश कुमार श्रीवास्तव की टीम ने अभियुक्त हरीश सिंह पुत्र सूर्य कुमार सिंह निवासी सेमराय थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया। विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...