पीलीभीत, जुलाई 22 -- घुंघचाई। थाना पुलिस ने पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया है। क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी गामा उर्फ अशफाक का पुत्र रफीक खां और दूसरा हसीन खान पुत्र गामा खां उर्फ अशफाक खां पर घुंघचिहाई थाने में जानलेवा हमले मारपीट आदि से संबंधित पूर्व में ही मुकदमा दर्ज था। जिसमें दोनों वांछित चल रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...