औरैया, नवम्बर 11 -- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। कोतवाली औरैया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे रफीक पुत्र शहजाद निवासी मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा को गिरफ्तार किया है। वांछित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं बिधूना थाना पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक यतेन्द्र सिंह और सुहेल खान की टीम ने क्रमश: शकील पुत्र मिट्ठू निवासी कसाई टोला, मंडी कस्बा इकदिल इटावा और मुलायम सिंह पुत्र तुलसीराम निवासी लुधपुरा को पकड़ा। दोनों आरोपितों को आवश्यक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया। एसपी अभिषेक भारती ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी और जनसुनवाई दोनों हमारी प्राथमिकता में हैं। जनता का भरोसा बनाए रखना और अपराध पर नियंत्रण पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

हिं...