बोकारो, अक्टूबर 6 -- गोमिया। वैज्ञानिक और सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद में पूरे देश के लिए हानिकारक बतलाया है। कहा कि लद्दाख जैसे जगह में ठंड से बचने का सोलर हीटेड टेंट का डिजाइन वांगचुक ने ही किया है जिससे हमारे सैनिकों को लद्दाख की बर्फीली जगह में भी रहने के लिए आरामदेह जगह मिल पाया है। महमूद ने कहा कि देशभक्त बुद्धिजीवियों को जेल में रखने का काम मोदी सरकार पहले से करती आ रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान आनंद तेलतुम्बडे, गौतम नौलखा, असम के आंदोलनकारी नेता अखिल गोगोई, छत्तीसगढ़ के सोशल एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज सहित अन्य को वर्षों जेल में मोदी सरकार रख चुकी है। महमूद ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में लद्दाख को छट्ठी अनुसूची में शामिल...