मधुबनी, जनवरी 29 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने की पुलिस ने बकुआ गांव निवासी जविप्र विक्रेता राज कुमार यादव (60) तथा गढ़गांव पंचायत के भवानीपुर गांव निवासी पीडीएस डीलर महेश प्रसाद सिंह (65) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बकुआ के डीलर राज कुमार यादव की गिरफ्तारी केस अनुसंधानक सह एसआई संदीप कुमार ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से किया। वह सेवन ईसी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत भेजा थाना में दर्ज एफआईआर 125/25 का नामजद आरोपी है। जबकि गढ़गांव पंचायत के डीलर महेश प्रसाद सिंह को केस अनुसंधानक सह एसआई सोमी कुमारी ने पुलिस बलों के सहयोग से गिरफ्तार किया। वह भेजा थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 126/25 में नामजद आरोपित है। मालूम हो कि दोनों आरोपी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता है। दोनों के विरूद्ध मधेपुर के एमओ नवीन कु...