सीतापुर, नवम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों से संबंधित माह अक्तूबर तक की प्रगति एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक राजस्व वसूली की जाये, लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही होगी। डीएम ने वाणिज्यकर, आबकारी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन, विद्युत देय, नगर निकाय, वन विभाग, खनन, राजस्व, मण्डी आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आरसी वसूली में सुधार लाया जाये। वहीं लम्बित एमओयू तत्काल निस्तारित कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रकरणों में वांछित आख्या समय से प्रेषित करें। नहरों की सिल्ट सफाई कार्य की जाचं के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को नामित करें। सभी उपजिलाधिकारी धान क्रय केन्द्रों ...