रायबरेली, सितम्बर 21 -- रायबरेली, संवाददाता। नवरात्र से पहले शहर में शुरू किए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में पटरी दुकानदारों ने पुलिस और नगर पालिका पर शोषण का आरोप लगाया है। दुकानदारों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों ने जाम लगा दिया। इससे पूरा घंटा घर जाम हो गया। दुकानदारों ने यातायात निरीक्षक व नगर पालिका कर्मचारी द्वारा जबरन पर्ची काटकर पैसा वसूलने की शिकायत पर सदर विधायक अदिति सिंह घंटाघर पहुंची गई। कहा कि दुकानदारों को कोई जबरन नहीं हटाएगा। न ही अतिक्रमण के नाम पर उत्पीडन किया जाएगा। शनिवार को नगर पालिका परिषद, सदर तहसील और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सुबह 11 बजे से सुपर मार्केट से घंटाघर चौराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। इसी बीच सड़क किनारे ठेला लगाने वाले लोगों पर पालिका कर्मियों ने पांच-पांच सौ रुपये जुर्माने के नाम पर व...