गिरडीह, जनवरी 31 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को बंध्याकरण रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बीटीटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर 100 रुपये ले रही है। जिसका सोशल मीडिया में तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें सच्चाई क्या है। यह जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा। बीटीटी उषा देवी ने बताया कि मुझे फंसाने की साजिश से वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है। मैंने बंध्याकरण रजिस्ट्रेशन के नाम पर किसी से पैसा नहीं लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...