गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जीएमएस मैदान में चल रहे शिव हरी प्रसाद अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को वसुंधरा रेंजर्स और नेहरू युवा केंद्र के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में वसुंधरा रेंजर्स ने 23 रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर नेहरू युवा केंद्र ने वसुंधरा रेंजर्स को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। वसुंधरा रेंजर्स की टीम 39.1 ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान अयान त्यागी ने 100 रन की पारी खेली। विरोधी टीम से मो. असद और आतिश ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए नेहरू युवा केंद्र की टीम 37.3 ओवर में 178 रन बनाकर सभी विकेट गंवा दिए। कृष्णा ठाकुर ने 54, शाद ने 28 और आलोक शर्मा ने 25 रन बनाए। वसुंधरा रेंजर्स से गेंदबाजी में शौर्य और देवांश ने तीन-तीन विकेट लिए। अयान त्यागी मैन ऑफ द मैच बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...