लखनऊ, जून 30 -- 8वीं एशिया कप ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल निर्वाणा ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पोखरा (नेपाल) में 27 से 29 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 8 देशों की टीमों ने प्रतिभाग किया। भारतीय ताइक्वांडो टीम के प्रशिक्षक रवि कश्यप के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में वसुंधरा सिंह ने दोहरे स्वर्ण जीते। क्योरगी (फाइटिंग श्रेणी): स्वर्ण पदक विजेता- वसुंधरा सिंह, वरालिका सिंह, ⁠अद्विक शर्मा, वैदिकेश पांडेय, रजत पदक विजेता- दीपांशु यादव, अनुकल्प सिंह, कृष्णप्रिया सिंह पूमसे (फॉर्म श्रेणी): स्वर्ण पदक विजेता- वसुंधरा सिंह, अनुकल्प सिंह, अद्विक शर्मा, कृष्णप्रिया सिंह, रजत पदक विजेता- वरालिका सिंह

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...