फतेहपुर, जनवरी 21 -- खागा। नगर के नीम टोला निवासी अमृतलाल उर्फ धुन्नू पुत्र राजाराम ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वैध रजिस्टर्ड वसीयत के बावजूद उनकी चाचा की संपत्ति पर फर्जी तरीके से वरासत दर्ज कर दी गई है। अमृतलाल के अनुसार उनके चाचा देशराज पुत्र सम्भर निवासी शहजादपुर ने 29 दिसंबर 1986 को अपनी चल अचल संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत अमृतलाल तथा उनके भाइयों दशरथ लाल व रोशन लाल उर्फ मुन्नू के नाम की थी। वसीयतकर्ता की 9 जनवरी 1989 को मृत्यु के बाद तहसीलदार खागा द्वारा वसीयत के आधार पर आदेश भी प्रार्थीगण के पक्ष में पारित किया जा चुका है और तभी से उनका कब्जा दखल है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक व्यक्ति जिसका कोई स्पष्ट पता ठिकाना नहीं है, ने बिना किसी अधिकार के वसीयतकर्ता की वरासत अपने नाम दर्ज करा ली। शिकायतकर्ता ने यह उल्लेख भी...