बेगुसराय, जनवरी 31 -- बेगूसराय। कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से दिनकर कला भवन में एक फरवरी को वसंत पंचमी महोत्सव होगा।इस में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित चित्रकारों व मूर्तिकारों की ओर से कला का प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्श पर कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। जिला कला व संस्कृति अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने बताया कि कलाकारों के संरक्षण, संवर्द्धन व विकास के लिए विभाग तत्पर है। विलुप्त हो रही कला व परंपराओं को बचाने के लिए समय-समय पर कार्यशाला का भी आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...