श्रीनगर, फरवरी 2 -- वसंत पंचमी पर रविवार को देवभूमि विचार मंच अध्ययन केंद्र ,शिशु व विद्या मंदिर ने सामूहिक सरस्वती पूजन कार्यक्रम पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को देवभूमि विचार मंच द्वारा लेखन सामग्री वितरित की गयी। मंच के गढ़वाल संयोजक डा. मनीष उनियाल ने बताया कि पूजन व हवन कार्यक्रम के बाद बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पहुंचे बुद्धिजीवियों ने भारतीय संस्कृति में वसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वसंत पंचमी ज्ञान, कला, विद्या के महत्व को दर्शाता है। मौके पर अभिभावकों से भविष्य की योजनाओं के संचालन के लिए निधि समर्पण करने का आह्वान किया गया। मौके पर डॉ कविता भट्ट, डॉ जेपी भट्ट, डॉ अमरजीत, चैतन्य कुकरेती, अरविंद, नीरज, शुभम...