कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर में वसंत पंचमी, पराक्रम दिवस एवं परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अनूप कुमार अवस्थी, सहायक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ ने उद्घाटन किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना हे हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी की प्रस्तुति दी। वहीं, बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर विचार प्रकट किए। सांस्कृतिक आयोजन व प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें आयुष कुमार, गुरमन कौर, अनन्या, प्रियांशु, सोमेश कुमार, आशुतोष साहू, विष्णु सिंह, अवंतिका बाजपेई, सुरेश श्रेष्ठ चौधरी, प्राची, अभिनव सिंह विजेता रहे। यहां प्रियंका तिवारी, अंजलि मिश्रा और पूनम सिंह उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...