रांची, फरवरी 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। शब्दकार की ओर से लालपुर स्थित सिटी पैलेस में कवि गोष्ठी आयोजित हुई। इस गोष्ठी में वसंत और प्रेम की कविताओं का पाठ कवियों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विम्मी प्रसाद ने सरस्वती वंदना से की। वसंत का आगाज रीता गुप्ता के गद्य 'बसंत तुमने छुआ क्या के वर्णन से हुआ। अनामिका प्रिया ने-तुम्हारे आने पर कितनी खिली होती है शाम, कविता सुनायी। अनुपम श्री ने-जब भी कोई गीत लिखूंगी, प्रियतम तेरे संग प्रीत लिखूंगी, प्रस्तुत कर सभी की तालियां बटोरीं। संगीता सहाय अनुभूति ने-जब टूटन से गुजरती हूं, तुम छोड़ देते हो, अच्छा करते हो, का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार अरुण कुमार ने कहा कि प्रकृति के प्रति, बसंत के प्रति जो अनुराग है, वह कवियों को जगाने का काम करता है। कवि कुमार बृजेंद्र ने कहा क...