उत्तरकाशी, मार्च 3 -- नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह ने रविवार को संपन्न हुए वसंतोत्सव के सफल आयोजन पर सभी आयोजकों, कलाकारों, स्थानीय लोगों और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह आयोजन सफल हो सका। उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य न केवल लोगों का मनोरंजन और लाभ प्रदान करना था, बल्कि स्थानीय परंपराओं और संस्कृति को भी बढ़ावा देना था। शाह ने बताया कि इस वर्ष के वसंतोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मंच प्रदान किया गया। इससे क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। इसके अलावा, मेले में स्थानीय पकवानों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए। इसके तहत 'रवाईं की रसोई' नामक एक स्टॉल लगाया गया, जहां रवाईं के पारंपरिक व्यंजन जैस...