चम्पावत, जुलाई 15 -- लोहाघाट बाराकोट ब्लॉक के वल्सो गांव में दो दिनी महोत्सव आठ अगस्त से होगा। रक्षा बंधन पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर ग्रामीणों ने बैठक में विचार विमर्श किया। वल्सों गांव में ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। आषाढ़ी मेला विकास समिति अध्यक्ष अजय बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में रक्षा बंधन पर होने वाले महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। बताया कि 8 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे। नौ अगस्त को वल्सों गांव से मां भगवती मंदिर तक देवी रथ यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव में शैक्षिक और खेलकूद प्रतियोगिताएं भी होंगी। मेले को नशा मुक्त रखने का निर्णय लिया। बैठक में योगेश सिंह, उपाध्यक्ष तेज सिंह, पूर्व सैनिक जवाहर सिंह, दीपक सिंह, दीपक सिं...