बिजनौर, नवम्बर 14 -- खंड विकास कार्यालय से गुरुवार की प्रातः सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता यात्रा का आयोजन किया गया। एकता यात्रा के संयोजक उज्जवल चौहान ब्लॉक प्रमुख रहे। धामपुर के विधायक अशोक कुमार राणा ने झंडी दिखाकर रेली का आरंभ किया। महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि यदि सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो आज देश में आतंकवाद और कश्मीर जैसी समस्याएं नहीं होतीं। रैली थाना चौराहा, मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड, आर एस पी इंटर कॉलेज रोड, रियासत रोड, मोहल्ला मिलकियान, ठाकुरद्वारा रोड होती हुई एक मंडप में समाप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...