बुलंदशहर, जून 10 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग बुलंदशहर नगर द्वारा नई पहल शुरू की गई है। नगर के वलीपुरा नहर घाट पर मां गंगा आरती का भव्य आयोजन किया। इसमें 150 से अधिक संख्या श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगर विद्यार्थी प्रमुख कपिल और यश ने बताया कि मां गंगा आरती हर माह की पूर्णिमा को वलीपुरा नहर घाट पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि गंगा आरती सिर्फ़ आरती ही नहीं है, यह हमारी संस्कृति और धर्म का एक उत्सव है। इस दौरान नगर विद्यार्थी प्रमुख कपिल, सह नगर विद्यार्थी प्रमुख यश, वैभव, मान्य, करन, आर्यन, देव, कार्तिक, हेमंत, मंथन, विकास, कर्णजीत, दिव्यांश, जॉनी,विजय एवं जिला विद्यार्थी प्रमुख प्रिंस मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...