जहानाबाद, जुलाई 31 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के वलिदाद से बुधवार की रात्रि एक बाउंड्री से मोटर की चोरी कर ली गई। इस संबंध में पीड़ित द्वारा मेहन्दीया थाना में आवेदन दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए वलिदाद निवासी सतीश दुबे ने बताया कि बलिदाद के रजवरिया बिगहा स्थित एक बाउंड्री में मेरा मोटर लगा था। बुधवार की रात्रि उच्चकों द्वारा मोटर को खोल लिया गया। इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह मिली। तब जाकर हम लोगों ने मेहंदिया थाना में एक लिखित आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...