उरई, नवम्बर 10 -- माधौगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत मिलने वाले सामान को एडीओ पंचायत, एडीओ समाज कल्याण की देखरेख में वर - वधुओं को प्रमाणपत्र, सामान वितरित किए गए। मालूम हो कि कृषि मंडी उरई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया था। सम्मेलन में मिलने वाले सामान को एडीओ पंचायत बृजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एडीओ आईएसबी नौशाद अली,एडीओ समाज कल्याण शिवसागर अवस्थी ने विकास खंड परिसर में क्षेत्र के 87 बधुओं को प्रमाणपत्र व सामान दिया गया। इसमें चांदी की पायल,बिछिया, डिनर सेट, सूटकेस, कुकर,10 लीटर का जार, दीवाल खड़ी, कढ़ाई, सीलिंग फेन,श्रंगार सामान वितरित किया गया। इस दौरान विजय सिंह, साक्षी हरौली,ऊषा मींगनी,आरती कुरौती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...