लखनऊ, जनवरी 16 -- ऑपरेशन पहचान लखनऊ, संवाददाता। शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देशन में 'ऑपरेशन पहचान' अभियान के तहत किरायेदार पंजीकरण की व्यापक कार्रवाई की गई। अभियान के तहत वर्ष 2025 में लखनऊ के विभिन्न जोन में 13,864 किरायेदारों का पंजीकरण किया गया है। इनमें मध्य जोन में 843, पूर्वी जोन में 6,657, दक्षिणी जोन में 4,928, पश्चिमी जोन में 532 व उत्तरी जोन में 904 पंजीकरण शामिल हैं। किरायेदार की संलिप्तता यदि आपराधिक गतिविधियों में पाई जाती है और उसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है, तो संबंधित मकान मालिक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, यदि कोई मकान मालिक किसी विदेशी नागरिक को किराये पर मकान देता है, तो उसे अनिवार्य रूप से फॉर्म-सी भरकर स्थानीय पुलिस को सूचना देनी होगी।...