बदायूं, दिसम्बर 4 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में इस बार गत वर्ष की अपेक्षा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ गयी है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से अपनी तैयारी में लगे हैं। केंद्र निर्धारण की प्रकिया भी फाइनल की ओर है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी करने के बाद जिले में इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का डेटा जारी किया है। इस डेटा के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षा में 67,945 छात्र-छात्रायें बैठेंगे,जबकि गत वर्ष 67,847 ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी। गत वर्ष की अपेक्षा 98 परीक्षार्थी बढ़े हैं। हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या में भी इस बार वृद्धि हुयी है, लेकिन इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या कम हुयी है।...